संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग आज से प्रारंभ



संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग आज से प्रारंभ
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021; ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर इन्टरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग विधिवत प्रारंभ हो गया है। उत्तराखंड प्रात के संघ शिक्षा वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक श्रीमान विनोद जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वयंसेवकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्रीमान विनोद जी ने कहा समाज को योग्य स्वयंसेवकों की आवश्यकता है।
संघ के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण वर्गों में संघ की रीति-नीति की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, व्यायाम,योग, विभिन्न प्रकार के खेल,अनुशासन, समरसता, संस्कार एवं भारत के गौरवशाली इतिहास की शिक्षा दी जाती है। 7 दिनों तक स्वयंसेवक पूरी साधना करते हैं। जिसमें दिनचर्या प्रातः चार बजे से प्रारंभ होकर दिन भर अलग-अलग बौद्धिक व शारीरिक कार्यक्रमों समेत बैठक, चर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन होता है। उपरांत 10 बजे सभी सोते हैं। इन 7 दिनों के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों को स्मार्टफोन से दूर रखा जाता है।
आज इस देश के समक्ष आतंकवाद, छुआछूत, बेरोजगारी आदि बड़ी चुनौतियां है। प्रांत प्रचार प्रमुख केशव ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग में लगभग 150 की संख्या में शिक्षार्थी प्रात: काल से रात्रि तक कठिन साधना करेंगे। वर्ग का समापन 19 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे दीक्षांत के साथ होगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण वर्ग पालक श्रीमान रणवीर जी, हरनंदी महानगर माननीय संघचालक जी श्रीमान जी, महानगर प्रचारक श्रीमान कुल्दीपजी, महानगर सह कार्यवाह श्रीमान आशीष जी व महानगर सह कार्यवाह आदि उपस्थित रहे।

13 Oct 2021

School Admin