अंतर कक्षीय प्रतियोगिता



आज की दुनिया में हिंदी भाषा के महत्त्व को उजागर करने के लिए गौर इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थ विहार ने ‘हिंदी उत्सव’ मनाया | कक्षा-1अ’ ब के बच्चों ने ‘मुझे जानो मेरी बोली पहचानो’ गतिविधि में भाग लिया | इस आयोजन के पीछे का विचार प्रगतिशील पद्धति का उपयोग करके छात्रों में सुनने, पढ़ने और बोलने के कौशल को निखारना था | बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया | जहाँ हर एक ने अद्भुत प्रस्तुति दी |

14 Aug 2023

School Admin