हिंदी उत्सव एवं अंतरकक्षीय प्रतियोगिता
संवाद – वाचन
-6अ’ के बच्चों ने ‘संवाद वाचन’ गतिविधि में भाग लिया | इस आयोजन के पीछे का विचार प्रगतिशील पद्धति का उपयोग करके छात्रों में सुनने, पढ़ने और बोलने के कौशल को निखारना था | बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया | जहाँ हर एक ने अद्भुत प्रस्तुति दी |